Tip!   Sarkari Job List.  
Total: 2240 Male Nurse: 171 Female Nurse: 2069 Nature of Post:- Group 'B' Non-Gazetted, Temporary. Pay Scale:- Rs. 9300-34800, Grade Pay Rs. 4600/ (Revised Pay Scale Level-7 Pay Matrix Rs. 44900-142400/-).
हिंदी में विवरण: UPPSC - स्टाफ नर्स - मेल एंड फीमेल भर्ती उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने करीब 2240 पदों पर नर्सिंग स्टाफ के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें 171 मेल नर्सिंग, और 2069 फीमेल नर्सिंग के पद हैं। जिनको इसके लिए आवेदन करना है वो इसको अहर्ता को ध्यान से पढ़ें और आवेदन करें। आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं या फिर इसी पेज पर मौजूद महत्वपूर्ण लिंक्स के कोलम में जाकर दिए गए लिंक्स से आवेदन कर सकते है। कुछ जरूरी जानकारी निम्न प्रकार हैं.. उम्र - 21 से 40 वर्ष उम्र में छूट उन्ही लोगों मिलेगी जो रिजर्व कैटेगरी के हों या अन्य रिजर्व सेक्शन के हों, और वो सब कास्ट / कैटिगरी सर्टिफिकेट रखते हैं। अहर्ता : मेल: दसवीं या हाई स्कूल एक recognised बोर्ड से और समकक्ष । डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी या BSc. डिग्री इन नर्सिंग जो की Uttar Pradesh Nurses and Midwives Council में स्वीकार्य हो। Uttar Pradesh Nurses and Midwives Council से नर्स और साइकेट्री में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, या इसी विभाग से सर्टिफिकेशन मिला हो. महिला: दसवीं या हाई स्कूल एक recognised बोर्ड से और समकक्ष । डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी या BSc. डिग्री इन नर्सिंग जो की Uttar Pradesh Nurses and Midwives Council में स्वीकार्य हो। Uttar Pradesh Nurses and Midwives Council से नर्स और साइकेट्री में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, या इसी विभाग से सर्टिफिकेशन मिला हो. पोस्ट डिटेल्स: टोटल: 2240 मेल (पुरुष) - 171 फीमेल (महिला) - 2069 एग्जाम फीस: SC/ST: 40+25 = 65, UR/OBC/EWS: 100+25 = 125 PwD: 0+25 = 25 ExSM: 40+25 = 65 Freedom Fighters/Women/Skilled Player : As their category. हमारी वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद।